Kashi Vidyapith: कॉलेजों के छात्रों को पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण, सही छात्र संख्या की मिलेगी जानकारी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से जुड़े वाराणसी समेत पांच जिलों के कॉलेजों में सत्र 2025-26 में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इससे विश्वविद्यालय के पास प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ परीक्षा सहित अन्य कार्यों में विश्वविद्यालय के पास छात्र संख्या की सही जानकारी मिल जाएगी। विवि में इन दिनों नए सत्र में स्नातक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि स्नातकोत्तर की प्रक्रिया चल रही है। आम तौर पर जब भी कोई परीक्षा होती है तो विवि के लिए सही छात्र संख्या की जानकारी बड़ी चुनौती बनी रहती है। इसको देखते हुए सभी विद्यार्थियों के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया गया है। कॉलेजों को छात्रों की सभी जानकारी समर्थ पोर्टल पर त्रुटिरहित अपलोड करने को कहा गया है। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: बिना अनुमति सड़क की खोदाई करने पर तीन ठेकेदार गिरफ्तार, सुंदरपुर मछली मंडी हटाई; छह पर मुकदमा काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में इंडक्शन प्रोग्राम शुरू महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में बीएड सत्र 2025-27 में प्रवेश की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई है। बृहस्पतिवार से इंडक्शन प्रोग्राम शुरू हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम ने बताया कि नवप्रवेशित बीएड प्रशिक्षुओं के लिए आज से 13 सितंबर तक 8 दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) शुरू हुआ। कार्यक्रम में विभाग के आचार्यों के साथ ही पुरातन विद्यार्थियों की ओर से विभाग के विजन, मिशन और उद्देश्यों की जानकारी दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kashi Vidyapith: कॉलेजों के छात्रों को पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण, सही छात्र संख्या की मिलेगी जानकारी #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #SamarthPortal #KashiVidyapith #MahatmaGandhiKashiVidyapith #SubahSamachar