काशी विद्यापीठ: सम सेमेस्टर में अब ओएमआर से परीक्षा बंद, छात्रों को कॉपी पर देना होगा सवालों का जवाब

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और उससे जुड़े वाराणसी समेत पांच जिलों के कॉलेजों में सम सेमेस्टर यानी दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्रों को अब कॉपी पर सवालों का जवाब देना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा को ओएमआर पर न कराने का निर्णय लिया है। अब केवल कॉपी के पहले पेज पर नाम, अनुक्रमांक सहित अन्य जरूरी जानकारियां ही ओएमआर सीट पर दर्ज करनी होंगी। विश्वविद्यालय की ओर से अब तक सम सेमेस्टर के छात्रों को माइनर/मेजर की परीक्षा में सभी सवालों का जवाब ओएमआर के माध्यम से देना पड़ता था। बड़ी संख्या में ओएमआर पर जवाब देने के दौरान छात्रों की गलती की वजह से कॉपी के जांच के दौरान परेशानी हो रही है। इसी वजह से पहले से चली आ रही व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: गंगा आरती के दौरान आतंकी हमले में मृत लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट मौन रखा गया अब विश्वविद्यालय की ओर से मुख्य परिसर के साथ ही वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही जिले के कॉलेजों में सम सेमेस्टर 2024-25 की परीक्षा को उत्तरपुस्तिकाओं के माध्यम से 2 घंटे में कराने का निर्णय परीक्षा समिति की बैठक में 21 मार्च को हुआ था। इसे भी पढ़ें;वाराणसी में तेज रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार शख्स की मौत, दो लोग घायल परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि उत्तर पुस्तिका से परीक्षा कराने के लिए सभी प्राचार्यों को पत्र भेजा गया है। ऐसे छात्र जो 2024-25 से पहले सत्र में किसी कारणवश सम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल नहीं हो सके या अनुत्तीर्ण/बैक/अंकसुधार की परीक्षा में शामिल होते हैं तो उनको भी उत्तरपुस्तिका के माध्यम से ही परीक्षा देनी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 21:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काशी विद्यापीठ: सम सेमेस्टर में अब ओएमआर से परीक्षा बंद, छात्रों को कॉपी पर देना होगा सवालों का जवाब #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #Mgkvp #OmrExam #SubahSamachar