Bihar News: सीवान में महावीरी झंडा मेला बना उपद्रव का अखाड़ा, पुलिस-प्रशासन पर उठे सवाल

सीवान जिले के बड़हरिया और जी.बी. नगर थाना क्षेत्र में आयोजित महावीरी झंडा मेला इस बार शांति का संदेश देने के बजाय उपद्रव और अराजकता का केंद्र बन गया। लगातार दूसरे दिन मेला में ईंट-पत्थर चलने और हिंसक घटनाओं ने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बड़हरिया में झंडा जुलूस के दौरान हिंसा बड़हरिया मुख्यालय में दो दिन पूर्व झंडा जुलूस के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास जमकर पथराव हुआ। इस दौरान बड़हरिया थाना प्रभारी के सिर पर गंभीर चोट आई, कई पुलिसकर्मी घायल हुए। स्थिति इतनी बिगड़ी कि बीडीओ और सीओ को अस्पताल में छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी। पुलिस ने बाद में लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में किया और मेला किसी तरह सम्पन्न कराया। जी.बी. नगर में भी हिंसा जारी साथ ही, शनिवार देर रात को जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर गांव में फिर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। इस घटना में कई लोग घायल हुए और पुलिस की गाड़ी तक क्षतिग्रस्त कर दी गई। स्थिति काबू से बाहर होते देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पढ़ें;जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव; पुलिस जांच में जुटी प्रशासन के निर्देशों की खुलेआम अवहेलना मेला शुरू होने से पहले ही डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सभी अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जुलूस में डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर सख्त प्रतिबंध रहेगा और कला प्रदर्शन में सीमित संख्या में लाठी का ही उपयोग होगा। फिर भी मेला में खुलेआम इन आदेशों की धज्जियां उड़ाई गईं। अश्लील गीतों पर नर्तकियों को नचाया गया, डीजे गूंजते रहे और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। आम जनता में भय और नाराजगी लगातार उपद्रव और पथराव की घटनाओं से आम जनता में भय और नाराजगी दोनों व्याप्त हैं। लोग कहते हैं कि प्रशासन केवल कागजी निर्देश देने तक ही सीमित है और जमीन पर नियमों का पालन कराने में विफल साबित हो रहा है। इस बीच, एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि “कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आ गई है। दोषियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई होगी।”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: सीवान में महावीरी झंडा मेला बना उपद्रव का अखाड़ा, पुलिस-प्रशासन पर उठे सवाल #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #SubahSamachar