Mahavir Jayanti 2025 Quotes: महावीर स्वामी के ये अनमोल विचार जीवनभर आएंगे काम, स्वजन का भी करें मार्गदर्शन
Mahavir Jayanti 2025 Motivational Quotes:आज यानी 10 अप्रैल 2025 को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मनाई जा रही है। प्रतिवर्ष महावीर स्वामी कीजयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। बेहद कम उम्र में उन्होंने मोहमाया त्याग कर सन्यासी का जीवन अपना लिया था। सब कुछ त्यागने से पहले उन्होंने 12 साल की कठोर तपस्या की। वो हर किसी के लिए प्रेरणा हैं। यही वजह है कि, जैन धर्म के लोग महावीर जयंती को काफी धूमधाम से मनाते हैं। भगवान महावीर हमेशा से ही लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की राय देते थे। अगर कोई अपना जीवन सफल बनाना चाहता है, तो उसे महावीर स्वामी के संदेशों से प्रेरणा लेनी चाहिए। हर किसी ने भगवान महावीर के अनमोल वचनों में लोगों को जीवन का सही मार्ग बताया गया है। इन अनमोल वचनों के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए।आप भी भगवान महावीर के अनमोल वचनों को अपने करीबियों को जरूर भेजें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 10:03 IST
Mahavir Jayanti 2025 Quotes: महावीर स्वामी के ये अनमोल विचार जीवनभर आएंगे काम, स्वजन का भी करें मार्गदर्शन #Relationship #National #MahavirJayanti2025 #MotivationalQuotes #AnmolVachan #SubahSamachar