Kaushambi News: महावां ने दी करारी को नौ विकेट से शिकस्त

महावां ने दी करारी को नौ विकेट से शिकस्तबारा। कोसम इनाम स्थित उदयन पैलेस के प्रांगण में आखरी सेमीफाइनल मैच बुधवार को खेला गया। रिजवी सुपर किंग्स करारी व खान क्रिकेट क्लब महावां की टीम के बीच मुकाबला हुआ। खान क्रिकेट क्लब महावां ने रिजवी सुपर किंग्स करारी की टीम को शिकस्त दी। करारी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 16 ओवर के खेल में 11.3 ओवर टीम खेल सकी। इसमें 66 रन बना कर टीम ऑल ऑउट हो गई। जवाबी पारी खेलने उतरी महावां की टीम ने मात्र 4.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह महावां की टीम ने नौ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी सचिन ने 35 रनों को योगदान दिया और दूसरी टीम के दो विकेट भी चटकाए। अंपायर की भूमिका मासूम अब्बास और योगेश ने निभाई। कमेंट्री मो. शारिक व प्रीतम ने की। स्कोरर अजीज अहमद रहे। आयोजक राजेश कुमार, सोनू रिजवी करारी, जैद खान महावां, हसन अली, सरताज हुसैन, अब्दुल रहमान, समीर, मो. रजा, लियाकत हुसैन, बृजेश कुमार मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 01:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi News: महावां ने दी करारी को नौ विकेट से शिकस्त #Cricket #KaushambiNews #Mahawan #SubahSamachar