Gurugram: पीएम मोदी के पुश्तैनी घर में लगी है महेश की पेंटिंग ...दर्शाती है मां-बेटे का प्यार

पेंटर महेश पंडित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी है। गुरुग्राम में रहने वाले यह पेंटर हीराबेन से कभी मिले नहीं, मगर भावनाओं से वह उनके साथ जुड़े हैं। महेश पंडित प्रधानमंत्री के करीबी भी नहीं हैं, मगर उनकी मां हीराबेन से रिश्ता कलाकृति का रिश्ता जुड़ा है। प्रधानमंत्री जब अपनी मां से मिलने जाते हैं, तो उनके और उनकी मां के प्यार को दर्शाती वह पेंटिंग नजर आती है जिसे महेश पंडित ने अपने हाथों से बनाया है। जिस सोफे पर बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से बातें करते हैं, उसके ठीक ऊपर महेश पंडित द्वारा बनाई गई मां-बेटे की यह पेंटिंग लगी है। महेश पंडित ने इस पेंटिंग को तब बनाया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और अपनी मां से मिलने गए थे। महेश पंडित ने अपनी इस जीवंत पेंटिंग में दर्शाया है कि मां हीराबेन अपने बेटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिठाई खिला रही है और दीवार पर प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण की तस्वीरें लगी है। महेश पंडित ने 20 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके मां के साथ की पेंटिंग और 2 अन्य पेंटिंग भेंट की थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री की मां के घर पर यह पेंटिंग तब लगी देखी, जब 17 सितंबर 2016 को प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन पर अपनी मां के घर उनका आशीर्वाद लेने गए थे। जब टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन के साथ दिखे थे। तब पूरी दुनिया ने उनकी बनाई पेंटिंग भी देखी थी। महेश बताते हैं कि अपनी बनाई पेंटिंग को प्रधानमंत्री के पुश्तैनी मकान में लगा देखकर वह इतना खुश हुए कि उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। चाय की दुकान से शुरू किया था गुरुग्राम में जीवन बिहार के वैशाली जिले के जाफराबाद गांव के मूल निवासी महेश पंडित वर्ष 1999 में गुरुग्राम में रोजगार की तलाश में आए थे। दिलचस्प बात यह कि उन्होंने गुरुग्राम में ट्रेजरी ऑफिस के पास चाय की दुकान से काम की शुरुआत की थी। चाय बनाने से बचे समय में वे स्केच बनाते थे। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पेंटिंग जब उन्होंने बनाई तब जेटली ने उनकी बहुत सराहना की। अरुण जेटली ने ही उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई प्रमुख लोगों से मिलवाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 07:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram: पीएम मोदी के पुश्तैनी घर में लगी है महेश की पेंटिंग ...दर्शाती है मां-बेटे का प्यार #CityStates #Gurugram #GurugramLatestNews #GurugramHindiNews #PmModi #HeerabenModi #SubahSamachar