Kullu News: महिला मंडलों और सकूल बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां
लोसर के हंसा में मनाया गया स्नो फेस्टिवल, एडीसी ने किया शुभारंभ संवाद न्यूज एजेंसी केलांग (लाहौल-स्पीति)। काजा उपमंडल की लोसर पंचायत के हंसा स्कूल में मंगलवार को स्नो फेस्टिवल मनाया गया। कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त स्पीति शिखा ने स्नो फेस्टिवल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्नो फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र की प्राचीन और समृद्ध संस्कृति एवं पुरानी परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ यहां की समृद्ध संस्कृति से लोगों, युवाओं एवं पर्यटकों को रूबरू करवाना है। आज के युग में भी यहां के लोगों ने अपनी प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति को संजोए रखा है। इस प्रकार के आयोजन हमारे अंदर उत्साह, उमंग और आनंद बढ़ाते हैं। इससे पहले उन्होंने बर्फ से निर्मित गुफा, कीह गोंपा, प्रदर्शनी और स्टॉलों का अवलोकन किया। वहीं लोसर, क्याटो, हंसा, चिचोंग और क्यामो के महिला मंडल, युवक मंडल और स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हंसा के बच्चों ने स्पीति को नशा मुक्त बनाने का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी अंशुल, टीएसी सदस्य वीर भगत, जिला परिषद सदस्य छेरिंग संडूप, प्रधान ग्राम पंचायत लोसर रिंगचेन डोलमा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 18:01 IST
Kullu News: महिला मंडलों और सकूल बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां #MahilaMandalsAndSchoolChildrenEnthralledTheAudienceWithTheirCulturalPresentations #SubahSamachar