Mahipal Singh Makrana: 'राजपूत जब-जब कमजोर हुआ, तब खतरा बढ़ा है, हम देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले लोग'
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकरानामुजफ्फरपुर जिले में पहुंचे। जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस क्रम में उन्होंने अपने राजपूत समाज के लोगों के साथ में मुलाकात की। साथ ही कहा कि देश में जब-जब राजपूत कमजोर हुआ है, देश के दुश्मन हावी हुए हैं।अब समय आ गया है, राजपूत अपने एकता को बनाए और देश की खातिरलड़ने के लिए सदैव तैयार रहे। सभी देश की एकता अखंडता और संप्रभु पर विश्वास करने वाले लोग हैं। जब-जब देश को जरूरत होगी, हम आगे आएंगे और देश के लिए प्राण न्योछावर करने के लिए तैयार रहेंगे। इस दौरान राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा,आज के समय में देश भर में जातीय उन्माद फैलाने की साजिश किया जा रहा। वोट लेने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता आते हैं और फिर हमें ही बाद में गालियां देते हैं। हमारे महान विभूति और पूर्वजों पर गलत अमर्यादित टिप्पणी करते हैं।हम हिंदू हैं और हमारी संस्कृति में अपने पूर्वजों और पुरखों के दिए गए सिद्धांत को अपनाने का है और उनके दिए गए सिद्धांत को कर्तव्य मान आगे बढ़ते हैं। यह भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद PM मोदी का सख्त संदेश; कहा- आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा देंगे महिपाल सिंह मकराना बोले, राजनेता जातियों को वोट बैंक के रूप में ही इस्तेमाल करते हैं और करते रहेंगे। इसलिए अब सभी लोग आपसी एकता को बनाए और यही काम भी आती है।हर दुख और हर विपदा में समाज ही काम आता है। इतिहास गवाह है कि जब-जब राजपूत कमजोर हुआ है, देश पर खतरा बढ़ा है। मैं बिहार के साथ पूरे देश के राजपूतों से अपील करता हूं कि आप सब अपनी एकता एकजुटताको बनाए रखें, यह राजपूत के लिए भी और देश के लिए भी जरूरी है। यह भी पढ़ें:कीर्तन गाने जा रहा था युवक, पेड़ की टहनी टूट कर गिरी, 13वें दिन हो गई मौत वहीं, इस दौरान उन्होंने राजनेताओं पर भीहमले करते हुए कहा कि येलोग वोट के समय जातियों के बीच जाकर झूठा प्रेम का दिखावा कर आते और फिर सत्ता हासिल होते ही गालियां देने लगते हैं। इसलिए मैं सभी राजपूतों से अपील करता हूं कि आप सब एकजुट रहें, आपकी एकजुटताहीआपकी सबसे बड़ी ताकत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 13:30 IST
Mahipal Singh Makrana: 'राजपूत जब-जब कमजोर हुआ, तब खतरा बढ़ा है, हम देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले लोग' #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #MahipalSinghMakrana #MahipalSinghMuzaffarpurTour #MahipalSinghMakranaMuzaffarpurStatement #SubahSamachar