Jhansi News: फेसबुक पर आज अंतिम दिन लिखकर छात्र ने की आत्महत्या

झांसी। महोबा के एक छात्र ने फेसबुक पर पहले लिखा आज अंतिम दिन और इसके बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन छात्र के आत्मघाती कदम उठाने का कारण नहीं समझ पा रहे हैं। पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। महोबा के कवरई थाना इलाके के ग्राम सुराहा निवासी नरेंद्र यादव उर्फ शनि (22) पिछले छह महीनों से लखनऊ में रहकर एमबीए की तैयारी कर रहा था। इससे पहले उसने आईटीआई भी की थी, जिसमें उसका बैक पेपर लगा था। इसकी 20 जनवरी को परीक्षा थी। परीक्षा देने के लिए वह एक दिन पहले लखनऊ से महोबा आया था। 20 जनवरी को वह परीक्षा में शामिल हुआ, जबकि 22 जनवरी को उसे वापस लखनऊ जाना था।पिता ओमकार यादव ने बताया कि वह 21 जनवरी को अपने छोटे बेटे विभु को हॉस्टल छोड़ने कानपुर जा रहा था। बड़ा बेटा शनि दोनों को छोड़ने बस स्टैंड तक आया था। इसके बाद वह घर चला गया था। रात में एक कमरे में नरेंद्र की मां अर्चना और दो बहनें लेटी हुईं थीं, जबकि नरेंद्र दूसरे कमरे में था। रात तकरीबन बाहर बजे वह उल्टी करने लगा। आवाज सुनकर मां उसके कमरे में पहुंची। बेटे ने बताया कि उसने जहर खा लिया है। इस पर उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पिता ने बताया कि बेटे के आत्महत्या करने के कारण से वे अनजान हैं। उसका व्यवहार एकदम सामान्य था। हालांकि, उसके मोबाइल के जरिये इससे जुड़ी कोई जानकारी हासिल हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: फेसबुक पर आज अंतिम दिन लिखकर छात्र ने की आत्महत्या #MahobaStudentWriteSucideLetter #SubahSamachar