Chitrakoot News: महुआ के गोपाल ने दी बराबरी की टक्कर

राजापुर (चित्रकूट)। सरधुवा गांव में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें प्रयागराज के आकाश के दांव के आगे सब पस्त हो गए, लेकिन चित्रकूट के महुआ निवासी गोपाल ने बराबरी की टक्कर दी। आकाश चैंपियन तो गोपाल को उपविजेता घोषित किया गया। दंगल में कई जिलों के आए पहलवानों ने दमखम दिखाए। प्रयागराज के आकाश पहलवान लगातार तीन कुश्ती जीतकर चैंपियन रहे। पहलवान सोनू, वकील, उदय, अकरम ने अच्छा प्रदर्शन कर पहलवानों को पटकनी दी। प्रयागराज के आकाश और चित्रकूट के महुआ के गोपाल की कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसके बाद प्वाइंट के आधार पर आकाश विजयी हुए। इससे पूर्व दिल्ली के अंकुर को महुआ के गोपाल ने पटकनी दी। प्रयागराज के आकाश ने वाराणसी के सुशील को पटका। दंगल के आयोजक कल्लू सिंह फौजी रहे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि बुंदेलखंड मे आज भी गांव-गांव दंगल का आयोजन किया जाता है। इससे स्थानीय पहलवानों के हौसले बढ़ते है। एक स्थान पर सभी को एकत्र होने का मौका मिलता है। सरकार खिलाड़ियों के लिए गांव-गांव मैदान बना रही है, जिससे गांव के खिलाड़ी अभ्यास कर सके। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी, पंकज अग्रवाल, योगेंद्र सिंह, मनोज द्विवेदी, तेज प्रताप, प्रधान कमलेश प्रजापति, राकेश वर्मा भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Dangal Chitrkoot news



Chitrakoot News: महुआ के गोपाल ने दी बराबरी की टक्कर #Dangal #ChitrkootNews #SubahSamachar