Durg Crime: रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख वसूले, आरोपी नौकरानी गिरफ्तार
दुर्ग जिले के भिलाई पुलिस ने बुजुर्ग रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये की वसूली करने वाली नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपिया नौकरानी ने बुजुर्ग के वसूले पैसे से एक प्लॉट खरीदा और कुछ अपने बैंक खाते में रुपये जमा किए थे। भिलाई 3 थाना क्षेत्र के बीएमवाई चरोदा के रहने वाले बुजुर्ग रेलवे कर्मचारी घर पर अकेले रहता था उन्होंने ने 2018 में घर के कामकाज और खाना बनाने के लिए एक नौकरानी को रखा था, जिसे 10 हजार रुपये महीना दे था। शुरुआत में महिला ठीकठाक काम करती थी, लेकिन कुछ साल बाद महिला ने काम में लापरवाही और झगड़ा करना शुरू कर दिया। और जब बुजुर्ग ने आपत्ति की तो नौकरानी महिला बुजुर्ग से विवाद करने लगी और दुष्कर्म और छेड़खानी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। और बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंध होने का हवाला देकर बुजुर्ग को डराती थी और इन धमकियों से डरकर पीड़ित ने पहले महिला को 3 लाख, 7 लाख और फिर 5 लाख रुपये के चेक के माध्यम से महिला को दिए। महिला ने 15 लाख वसूलने के बाद पीड़ित से 40 लाख की डिमांड रखी। बुजुर्ग इस डिमांड से परेशान होकर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बुजुर्ग रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बुजुर्ग से 15 लाख रुपये के वसूलने की बात को स्वीकार कर लिया और 10 लाख रुपये से पंचशील नगर में एक प्लॉट खरीदा और 5 लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा किए। पुलिस ने प्लॉट और बैंक खाते में जमा रकम को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपिया महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 07:17 IST
Durg Crime: रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख वसूले, आरोपी नौकरानी गिरफ्तार #CityStates #Durg-bhilai #DurgCrimeNews #DurgHindiNews #DurgNewsToday #DurgLatestNewsInHindi #SubahSamachar