Jaipur News: नौकरानी ने अपने साथी के साथ मिलकर 25 लाख के जेवरों पर किया हाथ साफ, दोनों पुलिस हिरासत में
राजधानी जयपुर के वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइंस में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस चोरी की वारदात को घर में काम करने वाली नौकरानी मीना सुत्रधार ने अपने साथी चन्द्रप्रकाश शर्मा के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 25 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि 2 सितंबर को पीड़ित शिवानी जडेजा ने रिपोर्ट दी थी कि उनके घर की अलमारी से सोने के हार, चेन, ब्रेसलेट, अंगूठियां, सिक्के और अन्य कीमती आभूषण चोरी हो गए हैं। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:नेपाल हिंसा की वजह से फंसा बूंदी का परिवार, कांग्रेस नेता की पहल पर भारतीय दूतावास हरकत में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद चोरी की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित किशोर शर्मा और एसीपी योगेश चौधरी के निर्देशन में सोडाला थाना प्रभारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनीकी व परंपरागत तरीकों से जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संदिग्ध गतिविधियों की जांच के बाद पुलिस ने मीना सुत्रधार और चन्द्रप्रकाश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने चोरी के जेवरात का अधिकांश हिस्सा विभिन्न गोल्ड लोन कंपनियों में गिरवी रखकर नगदी हासिल की, जबकि कुछ गहने घर में छुपा रखे थे। उनकी निशानदेही पर सभी आभूषण बरामद कर लिए गए। पुलिस के अनुसार मीना सुत्रधार असम की रहने वाली है और पीड़िता के घर पर नौकरानी का काम करती थी। वहीं चन्द्रप्रकाश शर्मा जयपुर का रहने वाला है और वर्तमान में रामनगर, सोडाला में किरायेदार था। दोनों अब पुलिस हिरासत में हैं और मामले की आगे की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 04:34 IST
Jaipur News: नौकरानी ने अपने साथी के साथ मिलकर 25 लाख के जेवरों पर किया हाथ साफ, दोनों पुलिस हिरासत में #CityStates #Crime #Jaipur #Rajasthan #InPoliceCustody #CivilLinesArea #CapitalJaipur #VipArea #DeputyCommissionerOfPoliceJaipur #Maid #SodalalaPoliceStationIn-charge #Tenant #PreciousJewelleryStolen #SubahSamachar