Maihar News:नेशनल हाईवे-30 पर हुआ हादसा, चलती मर्सिडीज में अचानक लगी आग, चालक की सूझबूझ बाल-बाल बचे श्रद्धालु
मैहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर हरदुआ गांव के पास शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई कार नागपुर से मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर आ रही थी। चलती गाड़ी में आग लगने से सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, हालांकि चालक की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाईवे पर चलते समय कार के बोनट से पहले हल्का धुआं निकलता दिखाई दिया और कुछ ही सेकंड में धुआं आग की लपटों में बदल गया। चालक ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका और कार में सवार श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद आग ने तेजी से कार के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। अचानक हुई इस घटना से कार में सवार श्रद्धालु घबरा गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर कुछ देर के लिए वाहनों की रफ्तार थम गई। श्रद्धालुओं ने बताया कि वे नागपुर से मैहर दर्शन के लिए निकले थे और रास्ते में यह अप्रत्याशित घटना हो गई। ये भी पढ़ें:Jabalpur News:पिता की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास, अदालत ने बीस हजार का जुर्माना भी लगाया घटना की सूचना मिलते ही मैहर से फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने पानी और फोम की मदद से आग पर काबू पाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी लेकिन तब तक कार का बड़ा हिस्सा जल चुका था। इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो सबसे बड़ी राहत की बात है। सभी श्रद्धालु पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि मर्सिडीज कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मैहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबी दूरी की यात्रा पर निकलने से पहले वाहन की तकनीकी जांच, वायरिंग और इंजन की स्थिति की जांच बेहद जरूरी है। समय-समय पर सर्विसिंग से इस तरह की घटनाओं से काफी हद तक बचा जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 10:17 IST
Maihar News:नेशनल हाईवे-30 पर हुआ हादसा, चलती मर्सिडीज में अचानक लगी आग, चालक की सूझबूझ बाल-बाल बचे श्रद्धालु #CityStates #MadhyaPradesh #Maihar #MaiharNews #NationalHighway-30 #MercedesCar #Nagpur #MaiharDarshan #FireBrigade #MaaSharda #MaiharPoliceStation #HarduaVillage #ShortCircuit #SubahSamachar
