मैनपुरी: अखिलेश ने लिया चाट स्वाद, डिंपल ने चखा गाजर का हलवा
मैनपुरी। नए साल के दूसरे ही दिन सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिवार के साथ मैनपुरी पहुंचे। यहां शहर के एक चर्चित रेस्टोरेंट पर उन्होंने पकवानों का स्वाद लिया। अखिलेश यादव ने जहां चाट का स्वाद लिया तो वहीं उनकी पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने गाजर का हलवा चखा। उन्होंने दोनों ही चीजों की जमकर तारीफ की। नेताजी के निधन के बाद हुए लोकसभा उपचुनाव से ही सपा अध्यक्ष का मैनपुरी के प्रति जुड़ाव बढ़ा है। उपचुनाव से लेकर अब तक लगभग डेढ़ महीने में अखिलेश 20 बार मैनपुरी आ चुके हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के ही सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री पत्नी और बेटी टीना के साथ पहुंचे थे। वे सैनिक स्कूल में भ्रमण के बाद शहर के बीचों-बीच नारायण मिष्ठान भंडार स्थित रेस्टोरेंट पहुंचे। यहां अखिलेश ने आलू की चाट का स्वाद लिया। डिंपल ने वहीं गाजर का हलवा और भुने हुए आलू खाए। बेटी टीना ने भी सभी पकवानों का स्वाद चखा। भुने हुए आलू मैनपुरी में काफी प्रसिद्ध हैं। लगभग आधे घंटे तक यहां रुककर उन्होंने व्यंजनों का स्वाद लिया, इसके बाद फिर समाजवादी रथ से सैफई के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, जिला महासचिव रामनरायन बाथम, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, विधायक किशनी बृजेश कठेरिया, महाराज सिंह शाक्य, टीपी यादव, राजेश खटीक, नृप चौधरी, सुबोध यादव आदि मौजूद रहे।नेताजी की प्रतिमा के लिए किसान नेताओं ने दिया ज्ञापनसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे तो सिंधिया तिराहे पर अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह की स्मृति में करहल चौराहे पर उनकी प्रतिमा लगवाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में युवा राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र यादव बॉबी व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 22:37 IST
मैनपुरी: अखिलेश ने लिया चाट स्वाद, डिंपल ने चखा गाजर का हलवा # #AkhileshTastesChaat #DimpleTastesCarrotPudding #PraiseForDishesMadeInMainpuri #SubahSamachar