Mainpuri News: पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश, डकैती के मामले में था वांछित
मैनपुरी में थाना बिछवां पुलिस ने बुधवार की देर शाम कस्बा पुल पर चेकिंग के दौरान एक 50 हजार के इनामी बदमाश को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह बचकर भागने लगा। पीछा करने के दौरान अपराधी ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी डकैती के एक मामले में वांछित चल रहा था। थानाध्यक्ष बिछवां अमित सिंह और कुरावली थाना प्रभारी विनोद कुमार कस्बा पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि डकैती के एक मामले में वांछित निजाम उर्फ टुइयां हाल निवासी बगीची थाना कोतवाली मूल निवासी गांव धुमरी जनपद एटा क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस पर चेकिंग शुरू की गई। कुछ देर बाद टुइयां बाइक से आता दिखाई दिया तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह बाइक को मोड़कर भागने लगा। पैर में गोली लगने से हुआ घायल पुलिस ने उसका पीछा किया तो फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी फायर किए। पैर में गोली लगने से घायल होकर निजाम गिर गया और खेत की ओर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया कब्जा से बाइक और तमंचा बरामद किए। मौके पर एसपी कमलेश दीक्षित और एएसपी राजेश कुमार पहुंच गए। घायल टुइयां को जिला अस्पताल भिजवाया। कई आपराधिक मामले हैं दर्ज मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि निजाम उर्फ टुइयां एक शातिर अपराधी है, डकैती के अलावा उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। कई जनपदों में उसके खिलाफ लूट आदि के मामले दर्ज हैं। आईजी आगरा जोन की ओर से उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:13 IST
Mainpuri News: पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश, डकैती के मामले में था वांछित #CityStates #Agra #Mainpuri #PoliceEncounter #Crime #SubahSamachar