मैनपुरी: घर से कोचिंग गई छात्रा हुई अगवा

भोगांव (मैनपुरी)। घर से कोचिंग पढ़ने गई एक छात्रा को अगवा कर लिया गया। काफी तलाश के बाद जब कोई पता नहीं लगा तो पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही तलाश शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री एक जनवरी की दोपहर करीब एक बजे तहसील के पास कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं आई तो सभी को चिंता हुई। पुत्री की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लग सका। सोमवार को शिकोहाबाद निवासी एक बहन के मोबाइल पर पुत्री का मेसेज आया। बताया कि उसका किसी व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। वहीं किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजन भयग्रस्त हैं।कानपुर में मिल रहा है सुरागप्रभारी निरीक्षक बीएस भाटी ने बताया कि छात्रा के कानपुर में होने की जानकारी मिल रही है। एक टीम को कानपुर भेजा गया है। वह लोग जल्द से जल्द किशोरी को सकुशल ढूंढ निकालेंगे। पुलिस तेजी के साथ कार्रवाई कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मैनपुरी: घर से कोचिंग गई छात्रा हुई अगवा # #GirlStudentWhoWentToCoachingFromHomeWasAbducted #ReportFiledInBhogaonPoliceStationOnFather'sTahrir #SubahSamachar