Agra News: बिजली लाइन में फॉल्ट, पूरे उपकेंद्र क्षेत्र की आपूर्ति ठप, एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में तीन घंटे परेशान रहे लोग
मैनपुरी। शहर के देवी रोड उपकेंद्र क्षेत्र में शनिवार को तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। उपकेंद्र की 33 केवी मेन सप्लाई में फॉल्ट होने से आपूर्ति बाधित हुई थी। मरम्मत के बाद आपूर्ति चालू कराई गई। सुबह आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब देवी रोड उपकेंद्र क्षेत्र की 33केवी मेन सप्लाई में फॉल्ट हो गया। इससे एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में आपूर्ति ठप हो गई। गश्त के दौरान 220 पावर हाउस के पास फॉल्ट मिला। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया। लगभग तीन घंटे बाद साढ़े 12 बजे के करीब आपूर्ति चालू हुई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह बिजली कटौती से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों और कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों को सबसे अधिक परेशानी हुई। सिविल लाइन उपकेंद्र से भी आपूर्ति रही बाधितशहर के सिविल लाइन उपकेंद्र से भी बिजली आपूर्ति शनिवार को बाधित रही। पहले 11केवी लाइन में फॉल्ट के चलते सुबह दो घंटे टाउन सेकंड की आपूर्ति बाधित रही। वहीं शाम को पांच बजे 33 केवी मेन सप्लाई फेल होने से पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। शाम छह बजे मरम्मत के बाद आपूर्ति चालू कराई गई। 33 केवी लाइन में फॉल्ट से देवी रोड उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। मरम्मत के बाद आपूर्ति चालू करा दी गई है। -पदम गर्ग, एसडीएम प्रथम।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:45 IST
Agra News: बिजली लाइन में फॉल्ट, पूरे उपकेंद्र क्षेत्र की आपूर्ति ठप, एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में तीन घंटे परेशान रहे लोग # #Electricity #MainpuriNews #Mainpuri #CivicAmenities #SubahSamachar