Mainpuri: मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में फिर मिलेगा मासूमों को लाभ, फाइलों से हटेगी धूल
मैनपुरी जिला प्रशासन की फाइलों में दो वर्ष से दबी आर्थिक लाभ पाने की मासूम बच्चों की आस अब फिर से जिंदा हो गई है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड और सामान्य के दो साल में प्राप्त हुए 788 आवेदनों की जांच को डीएम ने दस अधिकारियों की टीम बनाई है। नौ अधिकारियों को नौ ब्लॉक के आवेदनों की जांच की जिम्मेदारी दी है। जिला उद्यान अधिकारी नगर क्षेत्र के आवेदनों की जांच का जिम्मा दिया गया है। अमर उजाला ने पड़ताल करते हुए बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग की लापरवाही को उजागर करते हुए 24 जनवरी 2025 के अंक में खबर प्रकाशित की थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए डीएम अंजनी कुमार सिंह ने जांच बैठाई है। बता दें कि 1 मार्च 2020 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ किया था। उद्देश्य था कि 18 वर्ष की आयु से कम के जिन बच्चों के माता-पिता में से किसी एक की या दोनों की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो सरकार ऐसे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और पालन के लिए ढाई हजार रुपये माह देगी। कुछ माह बाद इस योजना में कोविड से मृत लोगों के बच्चों को भी शामिल किया गया। कोविड से मृत्यु की दशा में बच्चे को पढ़ाई-लिखाई, पालन के लिए चार हजार रुपये प्रतिमाह देने की योजना है। मैनपुरी जिले में इस योजना के तहत 2022 से वर्तमान तक 7 आवेदन कोविड से मृत्यु की दशा में और 781 आवेदन अन्य कारणों से मृत्यु की दशा वाले प्राप्त हुए। दो साल से जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय इन आवेदनों को दबाए बैठा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 00:56 IST
Mainpuri: मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में फिर मिलेगा मासूमों को लाभ, फाइलों से हटेगी धूल #CityStates #Agra #Mainpuri #MainpuriNewsAmarUjalaImpect #MainpuriNews #MainpuriLatestNews #MainpuriTodayNews #MainpuriViralNews #MainpuriNewsUpdate #MainpuriPolice #मैनपुरी #मैनपुरीक्राइम #SubahSamachar