Agra News: शासन के आदेश के विरुद्ध छह शिक्षकों को कर दिया संबद्ध, बीएसए से डीजी ने किया जवाब तलब

मैनपुरी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालयों में बीएसए ने शासन के आदेश के विरुद्घ शिक्षकों का दूसरे विद्यालयों में संबद्घीकरण कर दिया। इस पर महानिदेशक (डीजी) स्कूल शिक्षा ने बीएसए मैनपुरी से जवाब तलब किया है। उनसे पूछा गया है कि आखिर संबद्धीकरण समाप्त करने के आदेश के बाद भी ऐसा क्यों किया गया। नोटिस आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। 29 जून 2022 को शासन ने सख्त आदेश दिए थे कि सभी शिक्षकों का संबद्धीकरण तत्काल समाप्त कर दिया जाए। इसके बाद भी मैनपुरी बीएसए ने आदेश का पालन नहीं किया। आदेश के विपरीत छह शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में संबद्ध रखा गया। इस पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बीएसए मैनपुरी दीपिका गुप्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उनसे पूछा गया है कि आखिर क्यों आदेश की अवहेलना की गई। अगर कहीं शिक्षकों की कमी थी तो वहां अंतरजनपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों को तैनात क्यों नहीं किया गया। इसके साथ ही तत्काल सभी शिक्षकों के संबद्घीकरण समाप्त करते हुए जवाब के साथ ही प्रमाण पत्र भी मांगा है। नोटिस आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है। हालांकि शासन के आदेशों की अवहेलना बेसिक शिक्षा विभाग के लिए कोई नई बात नहीं है। अब देखना ये है कि शासन के आदेश पर संबद्घीकरण समाप्त होता है या नहीं। नवीन नियुक्ति के संबंध में भी देना होगा डाटा महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सख्ती दिखाते हुए नवीन नियुक्तियों के संबंध में भी डाटा मांगा है। उन्होंने लिखा है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती और 68500 शिक्षक भर्ती में जिले को मिले शिक्षकों को किन-किन विद्यालयों में तैनात किया गया। इसके साथ ही इन विद्यालयों में छात्र संख्या कितनी थी और पहले से कितने शिक्षक तैनात थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: शासन के आदेश के विरुद्ध छह शिक्षकों को कर दिया संबद्ध, बीएसए से डीजी ने किया जवाब तलब # #Education #Action #MainpuriNews #Mainpuri #SubahSamachar