हवा में आदेश: कोई रोक टोक नहीं हुई...बिना हेलमेट कार्यालय पहुंचे कर्मचारी, कलेक्ट्रेट की है ये तस्वीर
उप्र शासन ने सरकारी कार्यालयों में वाहनों से आने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों को हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने को कहा है। मैनपुरी में बृहस्पतिवार को इसका असर किसी भी सरकारी कार्यालय में नहीं दिखा। कलेक्ट्रेट और उसी परिसर में स्थित एसपी कार्यालय के सामने ही लोग बेधड़क दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट लगाए गुजरे। इनसे कोई रोक टोक नहीं हुई। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से बुधवार को ही इस संबंध में डीएम और एसपी को आदेश जारी किया गया था। सरकारी कार्यालयों में भी बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के कर्मचारियों को प्रवेश नहीं देने का आदेश है। मगर, बृहस्पतिवार को किसी भी सरकारी कार्यालय में इसका कोई प्रभाव नहीं दिखा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 01:08 IST
हवा में आदेश: कोई रोक टोक नहीं हुई...बिना हेलमेट कार्यालय पहुंचे कर्मचारी, कलेक्ट्रेट की है ये तस्वीर #CityStates #Agra #Mainpuri #MainpuriNewsNoHelmetNoSeatBelt #MainpuriNews #MainpuriLatestNews #MainpuriTodayNews #MainpuriViralNews #MainpuriNewsUpdate #मैनपुरी #मैनपुरीन्यूज #मैनपुरीसमाचार #SubahSamachar