UP: पिता के ऐसे शब्द...जो बर्दाश्त न कर सका बेटा, उठाया ऐसा कदम; दे गया जीवनभर का दर्द
मैनपुरी के कुसमरा चौकी क्षेत्र के गांव जवापुर के रहने वाले एक सब्जी विक्रेता ने मंडी से लौटने के बाद फंदा लगाकर जान दे दी। शव खेत में एक पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। परिजन की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया गया। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। थाना किशनी के क्षेत्र के गांव जवापुर निवासी आकाश शाक्य (20) सब्जी बेच कर गुजर बसर कर रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह वह कसब कुसमरा में लगने वाली साप्ताहिक मंडी के लिए बेवर थोक मंडी से सब्जी लेने गया था। वहां से वापस लौट कर उसने इटावा रोड पर कोरी नाला के पास आम के पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। जांच करने पहुंची पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आकाश अविवाहित था और चार भाइयों में सबसे छोटा था। प्रभारी निरीक्षक व चौकी इंचार्ज ने शव को फंदे से उतरवाने के बाद कार्रवाई शुरू की। परिजन की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराने से मना किया गया। इसके बाद पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया। बेटे का शव देख पिता की बिगड़ी हालत बेटे की खुदकुशी की खबर मिलने के बाद वृद्ध पिता जगदीश मौके पर पहुंचे। आकाश का शव पेड़ पर लटकता देख वह सदमे में आ गए और हालत बिगड़ने लगी। बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी किशनी भेजा गया। वहां से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। वहां जगदीश का उपचार चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 01:06 IST
UP: पिता के ऐसे शब्द...जो बर्दाश्त न कर सका बेटा, उठाया ऐसा कदम; दे गया जीवनभर का दर्द #CityStates #Agra #Mainpuri #MainpuriNewsSuicideDeathVegetableSeller #MainpuriNews #MainpuriLatestNews #MainpuriTodayNews #MainpuriViralNews #MainpuriNewsUpdate #मैनपुरी #मैनपुरीन्यूज #मैनपुरीसमाचार #SubahSamachar