दर्दनाक: मिट्टी भर रहे किशोर पर पलट गई ट्रैक्टर-ट्राॅली, मौके पर ही मौत; परिजनों में मचा कोहराम

मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र में सुखचैनपुर मोड़ के पास एक ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर वहां मिट्टी भर रहे किशोर पर पलट गई। जब तक ट्राॅली हटाकर किशोर को बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। कुर्रा क्षेत्र के गांव नगला दया निवासी संतोष कुमार मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह 15 वर्षीय अंकुश सुखचैनपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली में मिट्टी भरने के लिए गया था। वहां मिट्टी भरने के दौरान ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर अंकुश के ऊपर पलट गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर मजदूरों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्राॅली हटवा कर किशोर को बाहर निकाला, मगर तब तक अंकुश की मौत हो चुकी थी। इस बीच अंकुश के परिजन भी रोते बिलखते आ गए। किशोर की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 01:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दर्दनाक: मिट्टी भर रहे किशोर पर पलट गई ट्रैक्टर-ट्राॅली, मौके पर ही मौत; परिजनों में मचा कोहराम #CityStates #Agra #Mainpuri #MainpuriNewsTeenDiedByTractorTrolly #MainpuriNews #MainpuriLatestNews #MainpuriTodayNews #MainpuriViralNews #MainpuriNewsUpdate #MainpuriPolice #मैनपुरी #मैनपुरीक्राइम #SubahSamachar