Agra: शादी समारोह से लौट रही स्कार्पियो की अज्ञात वाहन से टक्कर, तीन लोग घायल; दिल्ली हाईवे पर हुआ हादसा

आगरा के कुबेरपुर में नेशनल हाइवे-19 पर रविवार सुबह करीब 8:30 बजे टूंडला से आगरा की ओर आ रही एक स्कार्पियो छलेसर फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात वाहन से जा टकराई। पुलिस के मुताबिक स्कार्पियो में सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी अचानक हुए इस टक्कर से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पीछे आ रही परिजनों की गाड़ियों में बैठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की पहचान जितेंद्र पुत्र भगवान स्वरूप (42) निवासी टूंडला, मनोज शर्मा (44) निवासी बिहार तथा सुषमा सारस्वत (44) पत्नी अनुराग सारस्वत, निवासी 11/15 बाग मुजफ्फर खान थाना हरीपर्वत आगरा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: शादी समारोह से लौट रही स्कार्पियो की अज्ञात वाहन से टक्कर, तीन लोग घायल; दिल्ली हाईवे पर हुआ हादसा #CityStates #Agra #TundlaToAgraAccident #ReturningFromWedding #UnknownVehicleCollision #AgraRoadAccident #JitendraInjured #ManojSharmaInjured #SushmaSaraswatInjured #AgraBreakingNews #टूंडलासेआगरादुर्घटना #शादीसेलौटतेघायल #SubahSamachar