Udaipur News: उदयपुर एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा, लोहे की सटरिंग गिरने से पांच मजदूर घायल

उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें करीब 4 से 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बुधवार सुबह करीब 6 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान अचानक लोहे की सटरिंग नीचे आ गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ये सटरिंग छत पर लगी हुई थी, जो अचानक हिलने के बाद नीचे आ गिरी और उसकी चपेट में आकर चार से पांच मजदूर घायल हो गए। ये भी पढ़ें:Chittorgarh:जुलूस में लव जिहाद की झांकी पर हुआ था बवाल, प्रशासन ने दर्ज किया प्रकरण; प्रधानाचार्य गिरफ्तार घटना की जानकारी मिलते ही डबोक थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी मजदूरों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है, जो अब अपने अंतिम चरण में है। बुधवार सुबह छत पर लगे भारी-भरकम सटरिंग असंतुलित होकर नीचे गिर गई और वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया है और सुरक्षा के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। उदयपुर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा उदयपुर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 09:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udaipur News: उदयपुर एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा, लोहे की सटरिंग गिरने से पांच मजदूर घायल #CityStates #Rajasthan #Udaipur #MaharanaPratapAirport #UdaipurAirport #DabokPoliceStationPolice #Hospitalization #IronShuttering #UdaipurNews #SubahSamachar