अनंतनाग में बड़ा हादसा: नेपोरा बाईपास पर टेम्पो ट्रैवलर पलटने से नौ पर्यटक घायल; जांच में जुटी पुलिस

आज सुबह नेपोरा बाईपास, अनंतनाग में एक पर्यटक वाहन (टेम्पो ट्रैवलर) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें नौ पर्यटक घायल हो गए। घायलों को तुरंत मेडिकल सहायता के लिए जिला अस्पताल जीएमसी अनंतनाग शिफ्ट किया गया। घटना के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है, और उन्हें जरूरी चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घायलों की पहचान और अन्य जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 10:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अनंतनाग में बड़ा हादसा: नेपोरा बाईपास पर टेम्पो ट्रैवलर पलटने से नौ पर्यटक घायल; जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Srinagar #NeporaBypass #AnantnagAccident #TempoTravelerAccident #TouristVehicleAccident #9TouristsInjured #AnantnagRoadAccident #GmcAnantnag #RoadAccident #SubahSamachar