Himachal News: कुल्लू के मणिकर्ण में पहाड़ी से गिरा पेड़, छह की मौत; सात घायल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की धार्मिक नगरी में मणिकर्ण गुरुद्वारा साहिब के पास भुंतर मार्ग पर पहाड़ी से एक विशालकाय पेड़ सड़क पर आ गिरा। रेहड़ी के पास और सड़क पर घूम रहे पर्यटक और स्थानीय लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हैं। तीन की हालत गंभीर है। घायलों का कुल्लू अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतकों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष हैं। इनमें से तीन की ही पहचान हो पाई है। इनमें रीना पुत्री हंसराज, गांव व डाकघर मणिकर्ण, वर्षिणी पुत्री रमेश मकान नंबर 23,11ए, विजयनगर, बंगलूरू और समीर गुरुंग निवासी नेपाल शामिल हैं। बता दें कि बीते वर्ष जंगल में आग लगने से कायल का ये पेड़ खोखला हो गया था। पेड़ के साथ पहाड़ी से मलबा भी गिरा। इसमें दो वाहनों को हल्का नुकसान हुआ है। पढ़ें-Himachal News:हिमाचल प्रदेश में नशे से बनाईं 259 संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर, नेटवर्क की डिटेल भी मांगी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 30, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: कुल्लू के मणिकर्ण में पहाड़ी से गिरा पेड़, छह की मौत; सात घायल #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kullu #HimachalPradeshNewsInHindi #ManikaranGurudwara #TreeFellOnVehicles #HimachalPradeshHindiSamachar #HimachalPradeshNews #KulluNews #SubahSamachar