Meerut News: पेट्रोल बम धमाके के मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, जांच समिति गठित
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय छात्रावास में हुए पेट्रोल बम धमाके में विश्वविद्यालय की ओर से बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने जांच समिति गठित कर दी है। विवि ने रविवार को पांच आरोपियों को हॉस्टल से निष्कासित करते हुए सिक्योरिटी जब्त कर ली थी। नौ छात्रों को एक-एक महीने के लिए हॉस्टल से निलंबित किया गया है। समिति छात्रों से बात करते हुए यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि धमाके में किस पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि अब तक पेट्रोल बम फोड़ने की बात सामने आई है। इस मामले में सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की संलिप्तता की भी बात सामने आ रही है। इनकी जांच के लिए सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो.नीरज सिंघल को अधिकृत किया गया है। जिन 14 विद्यार्थियों पर कार्रवाई की गई है। उनके परिजनों को कैंपस में बुलाया गया है। विवि प्रशासन के अनुसार दोषी छात्रों को एक सेमेस्टर तक निलंबित किया जा सकता है। सर छोटूराम कॉलेज के हॉस्टल पहुंचीं कुलपतिकुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने सबसे पहले वार्डन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यह घटना गंभीर है और इसे हल्के में नहीं लेना है। उन्होंने छात्रों से संवाद बढ़ाने और समस्याओं को जानने का प्रयास करने के लिए कहा। बैठक के बाद कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला, प्रोवीसी प्रो.मृदुल गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ.अनिल कुमार यादव, चीफ वार्डन प्रो.दिनेश कुमार सहित सभी अधिकारी सरछोटू राम कॉलेज पहुंचे। यहां छात्रों की उपस्थिति चेक की गई। यहां से विवि अधिकारी डीडीयू हॉस्टल पहुंचे और छात्रों से बात करते हुए अनुशासनहीन गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिए। जांच समिति पर उठे सवालविवि की कार्रवाई का छात्रों की ओर से विरोध भी शुरू हो गया है। एडवोकेट आदेश प्रधान ने कहा कि मात्र कुछ घंटे की जांच में विवि ने कैसे ये पता लगा लिया कि शुक्रवार रात की घटना में 14 छात्र शामिल थे। आदेश प्रधान के अनुसार जांच समिति में कौन से प्रोफेसर हैं और किस आधार पर छात्रों को दोषी मानते हुए सजा तय की गई। छात्रों की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। ये छात्र दूरदराज के गांवों से आए हैं। छात्रों को पहले सात से 15 दिनों का नोटिस देना चाहिए था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 02:46 IST
Meerut News: पेट्रोल बम धमाके के मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, जांच समिति गठित #MajorActionIsBeingTakenInThePetrolBombBlastCase #AnInquiryCommitteeHasBeenFormed. #SubahSamachar