Meerut: साइबर ठगों पर बड़ी चोट, मेरठ रेंज में 8 महीने में 9 करोड़ फ्रीज, 2001 मोबाइल नंबर ब्लॉक

साइबर अपराध और आर्थिक धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए मेरठ रेंज में बीते आठ महीनों के दौरान व्यापक कार्रवाई की गई है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एक अप्रैल से सात दिसंबर तक मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत जिलों में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा के बाद सख्त कदम उठाए गए। 2001 मोबाइल और 259 आईएमईआई ब्लॉक इस अवधि में कुल 2001 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए। इनमें मेरठ से 785, बुलंदशहर से 777, बागपत से 153 और हापुड़ से 286 मोबाइल नंबर शामिल हैं। इसके अलावा 259 आईएमईआई नंबर भी ब्लॉक किए गए, जिनमें मेरठ के 55, बुलंदशहर के 83, बागपत के 42 और हापुड़ के 79 आईएमईआई शामिल हैं।प्रतिबिम्ब पोर्टल पर सामने आए 761 संदिग्ध मोबाइल नंबरों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 11:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: साइबर ठगों पर बड़ी चोट, मेरठ रेंज में 8 महीने में 9 करोड़ फ्रीज, 2001 मोबाइल नंबर ब्लॉक #CityStates #Meerut #साइबरअपराध #CyberCrimeMeerutRange #MobileNumberBlock #ImeiBlock #MuleBankAccounts #NcrpPortal #CyberFraud #MeerutPoliceAction #SubahSamachar