Bareilly News: मेजर ध्यानचंद को किया याद
फरीदपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर में बैडमिंटन और 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कविता सागर विजेता एवं पायल गौड़ उपविजेता रहीं। छात्र वर्ग में युवराज विजेता एवं विनायक उपविजेता रहे। 1500 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में बीएससी पंचम सेमेस्टर के राजकपूर प्रथम, आकाश पाल द्वितीय एवं प्रशांत यादव तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में बीए पंचम सेमेस्टर की ललिता प्रथम स्थान, उपासना द्वितीय एवं धनवती तृतीय स्थान पर रही। विजयी खिलाड़ियों को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पूनम सक्सेना ने ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ. अमित कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के हॉकी के खेल में उनके द्वारा किए गए अविस्मरणीय योगदान से अवगत कराया। संवाद--राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनायामीरगंज। राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शिव कुमार सिंह ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके बाद शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक प्रो. विजय बहादुर सिंह बिष्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचंद की जीवन यात्रा और उनकी उपलब्धियों से परिचित कराया। विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से उनकी प्रमुख घटनाओं और खेल में योगदान को भी दिखाया गया। इस अवसर पर डॉ. नवनीत शुक्ला, श्री पुष्पेंद्र सिंह, वीरेंद्र शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए। सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों से मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:13 IST
Bareilly News: मेजर ध्यानचंद को किया याद #MajorDhyanChandRemembered #SubahSamachar