Bareilly News: शहर की सांस्कृतिक पहचान और खासियत बयां करेंगे प्रमुख चौराहे, नए सिरे से संवारने की कवायद शुरू

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) शहर के बाहरी हिस्सों को चमकाने के प्रयास में लगा हुआ है। इस कड़ी में नगर निगम अब शहर के आंतरिक हिस्सों को नए सिरे से संवारने की कवायद में जुटा है। नगर निगम प्रशासन ने तय किया है कि शहर के प्रमुख चौराहे इसकी खासियत का परिचायक बनें। साथ ही, शहर का सौंदर्य भी बढ़े। इसी कड़ी में शहर में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को भी बढ़ावा देने की तैयारी है। विकसित भारत @ 2047 की परिकल्पना के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन महानगर के विकास का खाका तैयार करा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि शहर में ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। इस कार्ययोजना का उद्देश्य इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट प्लानिंग के जरिये सड़क सुरक्षा को बढ़ाना, जाम व आवागमन की देरी को कम करके यातायात प्रणाली को सुचारु, तेज व सुरक्षित करना और प्रमुख चौराहों को आमजन के लिए सुलभ बनाना भी है। इसमें पैदल चलने वालों और साइकिल सवारों को सुरक्षित जगह देने के साथ ही पैदल क्रॉसिंग, ऑटो और सिटी बस स्टॉप के लिए बेहतर विकल्प भी शामिल किए गए हैं। इसी क्रम में शहर के 10 प्रमुख चौराहों के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसमें खास बात यह है कि शहर की विरासत को सहेजते हुए इसकी विशिष्टता के प्रतीक त्रिशूल, डमरू, रुद्राक्ष और बेलपत्र को चिह्नित चौराहों पर स्थापित किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 13:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: शहर की सांस्कृतिक पहचान और खासियत बयां करेंगे प्रमुख चौराहे, नए सिरे से संवारने की कवायद शुरू #CityStates #Bareilly #NagarNigamBareilly #BareillyCity #MajorIntersections #SubahSamachar