Lucky Rashi 2026: शनि, मंगल और गुरु की चाल से बदल जाएगी साल 2026 में इन राशियों की किस्मत
Lucky Rashi 2026: साल 2025 के अंत से पहले ग्रहों की चाल में बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे, जिनका असर सभी राशियों पर गहराई से पड़ेगा। ज्योतिष के अनुसार, वर्ष के अंतिम महीनों में कई महत्वपूर्ण ग्रह स्थिति बदलने वाले हैं। सबसे पहले शनि देव मीन राशि में मार्गी होंगे। इसके बाद देवगुरु बृहस्पति 05 दिसंबर को दोपहर 03 बजकर 38 मिनट पर राशि परिवर्तन करेंगे। वह कर्क राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। यहां बृहस्पति देव 1 जून, 2026 तक रहेंगे। वहीं 28 दिसंबर को मंगल धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जो ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण बदलाव माना जाता है। चूंकि साल 2025 के समाप्त होने से पहले शनि, गुरु और मंगल गोचर करने वाले हैं, इसलिए कुछ राशि वालों को इसका लाभ मिल सकता है। खास बात यह है कि इसका शुभ प्रभाव नव वर्ष 2026 में भी बना रह सकता है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:42 IST
Lucky Rashi 2026: शनि, मंगल और गुरु की चाल से बदल जाएगी साल 2026 में इन राशियों की किस्मत #Predictions #National #PlanetaryChange2025 #ZodiacSignBenefits2026 #AstrologyPrediction2026 #Rashifal2026 #GrahGochar2025 #MajorPlanetaryChange2025 #SubahSamachar
