Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी को, जानें शुभ मुहूर्त और सूर्यदेव की पूजा विधि

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है। हिंदू पंचांग के अनुसार, मकर संक्रांति का पर्व माघ महीने की कृष्ण पक्ष में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाई जाती है। मकर संक्रांति को विभिन्न नामों से जाना जाता है। मकर संक्रांति को गुजरात में उत्तरायण, पूर्वी उत्तर प्रदेश में खिचड़ी और दक्षिण भारत में इस दिन को पोंगल के रूप में मनाया जाता है। मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के राशि परिवर्तन के मौके पर मनाया जाता है। इस दिन सूर्यदेव धनु राशि से निकलकर मकर में प्रवेश कर जाते हैं। वैसे तो मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है, लेकिन साल 2023 में मकर संक्रांति की सही तिथि को लेकर थोड़ा संशय है। इस साल मकर राशि में सूर्यदेव 14 जनवरी को शाम के समय गोचर कर रहे हैं। इस कारण 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। जानिए मकर संक्रांति के दिन कैसे करें सूर्यदेव की पूजा। मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त सूर्य का मक राशि में प्रवेश : 14 जनवरी 2023, शनिवार, रात्रि 08:43 मिनट पर मकर संक्रांति का पुण्य काल मुहूर्त: 15 जनवरी, रविवार, प्रातः 06: 47 मिनट से सायं 05: 40 मिनट तक उदयातिथि के कारण 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। मकर संक्रांति पर इस विधि से करें सूर्यदेव की पूजा मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव के साथ शनिदेव की पूजा करनी चाहिए। मकर संक्रांति के दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत होकर साफ सुथरे वस्त्र धारण कर लें। तांबे के कलश में जल लेकर उसमें थोड़ा सा सिंदूर, अक्षत और लाल फूल डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें। मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान सूर्य को गुड़, तिल, खिचड़ी आदि का भोग लगाएं। मकर संक्रांति के साथ विधिवत आरती कर लें। मकर संक्रांति के खास मौके पर सूर्यदेव की पूजा करने के साथ इन मंत्रों का जाप करना चाहिए। ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य: ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणाय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।। ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:। ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ । ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी को, जानें शुभ मुहूर्त और सूर्यदेव की पूजा विधि #Astrology #National #MakarSankranti2023 #SubahSamachar