Meerut News: मकर संक्रांति के बाद फिर से गूंजेगी शहनाई, बाजार में रौनक

शामली। मकर संक्रांति से एक बार फिर सहालग शुरू होगा और शहनाई गूंजेंगी। इसके लिए बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है। लोग बाजार में शादियों के लिए खरीदारी कर रहे हैं। कपड़े, ज्वैलरी समेत अन्य दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है। इसके अलावा बैंक्वेट हॉल, बैंड, घोड़ी, बग्गी और हलवाई आदि को भी बुक कर लिया गया है। ऐसे में व्यापारियों को भी उम्मीद है कि शादी का सीजन उनके लिए मुनाफे वाला साबित होगा। सराफा व्यापारी पवन कुमार सिंघल का कहना है कि बाजार में शादी के सीजन की खरीदारी शुरू हो गई है। इस सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। कपड़ा व्यवसायी मुकेश कुमार जैन का कहना है कि कपड़े की कई वैराइटी बाजार में उपलब्ध हैं। लोग शादियों के लिए खूब खरीदारी कर रहे हैं। बैंड मास्टर नफीस खान का कहना है कि पिछले दो-तीन साल कोरोना की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा। इस बार ऐसा नहीं है। यह सीजन अच्छा निकलने की उम्मीद है।फोटोग्राफर एपी संगल का कहना है कि शादियों के लिए एडवांस बुकिंग हो रही हैं। कुछ तारीखों में तो एक से ज्यादा के शादियों के भी बुकिंग की जा रही है। साल 2023 में विवाह के 59 मुहूर्त हिन्दी पंचांग के अनुसार साल 2023 में विवाह के कुल 59 शुभ मुहूर्त हैं। इनमें जनवरी में 9, फरवरी में 13, मई में 14, जून में 11, नवंबर में 5 और दिसंबर में 7 विवाह मुहूर्त हैं। इसके अलावा अक्षय तृतीया, देवउठनी एकादशी, वसंत पंचमी और भड़ली नवमी पर भी विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। साल 2023 में विवाह के शुभ मुहूर्तजनवरी 2023- 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30, 31फरवरी 2023- 6, 7, 8, 9 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22 23, 28मई 2023- 4, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30जून 2023- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, 27नवंबर 2023- 23, 24, 27, 28, 29दिसंबर2023- 5, 6, 7 8, 9, 11, 15 शामली जेवर्लस की दुकान पर खरिदारी करते युवक युवती शामली जेवर्लस की दुकान पर खरिदारी करते युवक युवती

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मकर संक्रांति के बाद फिर से गूंजेगी शहनाई, बाजार में रौनक #ShehnaiWillEchoAgainAfterMakarSankranti #BrightnessInTheMarket #SubahSamachar