Siddharthnagar News: विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की करें व्यवस्था

विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की करें व्यवस्थासंवाद न्यूज एजेंसीबर्डपुर। परिषदीय शिक्षा व स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षक ठीक से कार्य करें। इसके लिए प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ शनिवार को बीईओ अरुण कुमार ने बैठक की। बीईओ कहा कि स्कूल में पढ़ रहे नौनिहालों को बेहतर शिक्षा मीले इसके लिए शिक्षक नियमित समय से स्कूल जाएं। निपुण भारत अभियान के तहत बच्चों को निपुण बनाने के लिए कार्ययोजना के तहत शिक्षा दें। कंपोजिट ग्रांट से मिले धन को खर्च करके मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करें। बीईओ ने कहा सभी विद्यालयों में बालक-बालिका शौचालय, मूत्रालय का कार्य पूर्ण करें। साफ -सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। डीबीटी के लिए जिन छात्रों का आधार सत्यापन नहीं हुआ है। उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए फार्म भरा जा रहा है, प्रत्येक स्कूल से 10-10 छात्रों का फार्म भरवाया जाए। इसके अलावा अन्य जानकारी दी। इस दौरान शैलेंद्र कुमार मिश्र, राजेश सिंह, जुबेर अहमद, सुरेंद्र चौधरी, राम सेवक, सालिक राम, शब्बीर अंसारी, राजेश यादव, अभिनव श्रीवास्तव, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की करें व्यवस्था #Siddarthnagar #MakeArrangementsForBasicFacilitiesInTheSchool #SubahSamachar