Homemade Waxing: चीनी, शहद और नींबू से बनाएं होममेड वैक्स, वो भी चुटकियों में, पाएं पार्लर जैसी ग्लोइंग स्किन
क्या आप केमिकल-फ्री और बजट फ्रेंडली वैक्स की तलाश में हैं तो अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं! घर पर ही आसानी से वैक्स तैयार करें और पाएं सॉफ्ट, स्मूद स्किन। इस होममेड वैक्स में केवल प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल होगा, जिससे स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। तो आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे कुछ ही आसान स्टेप्स में आप इसे घर पर ही बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका। जरूरी सामग्री: चीनी – 1 कप शहद – 2 बड़े चम्मच नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच पानी – 2 बड़े चम्मच बनाने की विधि: 1. चीनी को पिघलाएं: सबसे पहले एक पैन में चीनी डालें और धीमी आंच पर गर्म करें। चीनी जब हल्की ब्राउन हो जाए तो उसमें पानी डालें। इसे लगातार चलाते रहें ताकि चीनी पूरी तरह से घुल जाए। 2. नींबू और शहद मिलाएं: अब इसमें शहद और नींबू का रस डालें। मिक्सचर को लगातार हिलाते रहें ताकि यह चिपचिपा और गाढ़ा हो जाए। जब इसका रंग गोल्डन ब्राउन हो जाए और कंसिस्टेंसी गाढ़ी हो जाए, तो गैस बंद कर दें। 3. ठंडा करें: वैक्स को ठंडा होने के लिए अलग रख दें, लेकिन पूरी तरह ठंडा न करें। जब यह हल्का गुनगुना हो जाए, तभी इसे इस्तेमाल करें। कैसे करें इस्तेमाल: जहां वैक्सिंग करनी हो, वहां पहले पाउडर या टैल्कम पाउडर लगाएं ताकि स्किन ड्राय रहे। अब तैयार वैक्स को स्पैचुला या हाथ से बालों की ग्रोथ की दिशा में लगाएं। वैक्स लगाने के बाद एक स्ट्रिप रखें और बालों की बढ़ने की दिशा के विपरीत दिशा में खींचें। वैक्सिंग के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा कोमल और हाइड्रेटेड रहे। प्रैक्टिकल टिप्स: अगर वैक्स ज्यादा गाढ़ा हो जाए, तो थोड़ा पानी डालकर दोबारा गर्म कर लें। सॉफ्ट त्वचा पर इस्तेमाल से पहले एक छोटे हिस्से पर टेस्ट जरूर करें। वैक्सिंग के बाद स्किन पर नारियल तेल या एलोवेरा जेल लगाने से जलन और रैशेज नहीं होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 09:44 IST
Homemade Waxing: चीनी, शहद और नींबू से बनाएं होममेड वैक्स, वो भी चुटकियों में, पाएं पार्लर जैसी ग्लोइंग स्किन #BeautyTips #National #HowToMakeWaxAtHome #EasyHomemadeWaxingTips #WaxingAtHome #HomemadeWax #SugarWaxRecipe #RemoveBodyHairNaturally #HowToMakeWax #SubahSamachar