Tehri News: ग्रामीणों की आजीविका की मजबूती के लिए बनाएं योजनाएं

उत्तराखंड पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष ने किया कंस्यूड़ गांव का दौराकंडीसौड़ (टिहरी)। उत्तराखंड पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एसएस नेगी ने थौलधार ब्लॉक के पलायन प्रभावित कंस्यूड़ गांव का दौरा कर वहां संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की आजीविका को मजबूत करने के लिए पशुपालन, कृषि, उद्यान, सहकारिता और वानिकी से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर उन्हेंं ज्ञापन भी सौंपा।उपाध्यक्ष डॉ. नेगी ने कहा कि कंस्यूड़ गांव टिहरी झील के नजदीक स्थित है। इसलिए यहां पर्यटन और होम स्टे से जुड़े कार्यक्रमों को गति दी जानी चाहिए। इसके लिए पर्यटन विभाग को ब्लॉक और विकास विभाग के माध्यम से पत्र भेजने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत कंस्यूड़ के प्रशासक मनोहर उनियाल ने आयोग उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए गांव में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और छाम-जसपुर-मैंडखाल-ज्वारना मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि यदि सड़क सुधारकर पर्यटन मार्ग से जोड़ी जाती है, तो धनोल्टी आने वाले पर्यटक मैंडखाल होते हुए सीधे टिहरी झील तक पहुंच सकते हैं, जिससे लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इस मौके पर आयोग के सदस्य राम प्रकाश पैन्यूली, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएस चौहान, बीईओ हिमांशु श्रीवास्तव, वीडीओ सुमन नौटियाल, उद्यान अधिकारी अंतर सिंह धालीवाल, पूर्व बीडीसी सदस्य नैन सिंह गुसाईं, आशा राम भट्ट, दिगंबर, रामचंद्र भट्ट आदि लोग मौजूद रहे

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 18:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: ग्रामीणों की आजीविका की मजबूती के लिए बनाएं योजनाएं #MakePlansToStrengthenTheLivelihoodOfVillagers #SubahSamachar