Bareilly News: मीरगंज में पैर पसार रहा है मलेरिया, 19 मरीज मिले

मीरगंज। बरसात में क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को सीएचसी मीरगंज की ओर से गांव-गांव जांच अभियान चलाया गया। प्रभारी अधीक्षक डॉ. वैभव राठौर के नेतृत्व में कुल 25 स्वास्थ्य टीमों को विभिन्न गांवों में भेजा गया। इन टीमों ने घर-घर जाकर लोगों की जांच की और खून के सैंपल लिए। इनमें से 19 लोगों की रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन मरीजों को दवा उपलब्ध कराई गई। उन्हें सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।डॉ. वैभव राठौर ने बताया कि बरसात में गंदा पानी जमा होने से मच्छरों की तादाद बढ़ जाती है और मलेरिया फैलने लगता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि घरों व आसपास की सफाई रखें, नालियों का पानी रुके नहीं, कूलर व टंकी जैसे बर्तनों का पानी रोजाना बदलें। इससे पहले बीते सोमवार को मड़वा बंशीपुर गांव में जांच के दौरान नौ लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए थे। डॉ. वैभव राठौर ने कहा कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि मलेरिया को फैलने से रोका जा सके। संवाद अमरोली गांव में गंदगी, बढ़ रहे मरीज : बिशारतगंज। मझगवां ब्लॉक के अमरोली गांव में भारी गंदगी के चलते बीमारियों का प्रकोप बना हुआ है। गांव में बुखार के रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। गांव में 20 से अधिक मलेरिया के रोगी हैं।गांव निवासी मोर सिंह, रामलाल ,मेघराज चरन सिंह, सर्वेश, वीर सिंह, बृजेश, भूपेंद्र, निवे॔श, नत्थो देवी आदि ने बताया कि गांव में पशुपालन करने वालों की संख्या बहुतायत में हैं। पशुपालन करने वाले लोगों ने गोबर व घूरे के ढेर गांव में ही लगा रखे हैं। इसमें तमाम कीटाणु व मच्छरों का लार्वा पनप रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान ब्लॉक कर्मियों ने ग्रामीणों को जागरूक किया, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। इससे ग्रामीण चिंतित है। मझगवां के एडीओ पंचायत अभय कुमार आर्य ने बताया कि गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस्माइलपुर गांव में 500 ट्रॉली से अधिक गोबर घूरा गांव से बाहर फेंका गया। जल्द अमरोली सहित बाकी गांवों में अभियान चलाया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 02:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मीरगंज में पैर पसार रहा है मलेरिया, 19 मरीज मिले #MalariaIsSpreadingInMirganj #19PatientsFound #SubahSamachar