Hridayapoorvam: 33 साल बड़े मोहनलाल की हीरोइन बनने पर ट्रोल हुईं मालविका, बोलीं- पहले फिल्म देखें
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की नई फिल्म हृदयपूर्वम आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले ही यानी मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर सामने आया था। फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई थी और इसकी चर्चा होने लगी थी। लेकिन ट्रेलर सामने आते ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस मालविका मोहनन नेटिजंस के निशाने पर भी आ गईं। लोगों ने मालविका और मोहनलाल की उम्र के फासले को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल किया। अब इस पर अभिनेत्री की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। 32 साल की हैं मालविका मालविका मोहनन अभी 32 साल की हैं, जबकि अभिनेता मोहनलाल 65 साल के हो चुके हैं। ऐसे में दोनों कलाकारों के बीच 33 साल का फासला है। अब इसी को लेकर नेटिजंस ने मालविका को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोग जहां मालविका पर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं कई नेटिजंस मोहनलाल को भी निशाने पर ले रहे हैं। अब अभिनेत्री मालविका मोहनन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोगों को फिल्म देखने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए। सिर्फ ट्रेलर देखकर ही ऐसा कहना ठीक नहीं है। बिना फिल्म देखे टिप्पणी करना सही नहीं जिंजर मीडिया एंटरटेनमेंट्स से बात करते हुए मालविका ने कहा कि मैंने भी ऐसे ही कुछ एक कमेंट पर रिप्लाई दिया है। अभिनेत्री का कहना है कि किसी फिल्म की कहानी या स्क्रिप्ट जाने बिना उस पर टिप्पणी करना बचकाना है। पहले फिल्म को देखिए। अगर देखने के बाद आपको लगता है कि यह कोई असामान्य विषय है, तो उस पर टिप्पणी कीजिए। यह सही भी है। हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन बिना कुछ जाने टिप्पणी करना सही नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 11:55 IST
Hridayapoorvam: 33 साल बड़े मोहनलाल की हीरोइन बनने पर ट्रोल हुईं मालविका, बोलीं- पहले फिल्म देखें #Entertainment #SouthCinema #National #Hridayapoorvam #MalavikaMohanan #Mohanlal #HridayapoorvamRelease #HridayapoorvamReleaseDate #HridayapoorvamTrailer #HridayapoorvamStarcast #HridayapoorvamStory #HridayapoorvamLoveStory #MohanlalMovies #SubahSamachar