Minu Muneer: देह व्यापार के मामले में फंसी यह मलयालम एक्ट्रेस, तमिलनाडु पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस मीनू मुनीर को एक पुराने मामले में तमिलनाडु पुलिस ने उनके घर से पकड़कर हिरासत में लिया है। यह मामला साल 2014 का है, जब उन्होंने कथित रूप से अपनी ही रिश्तेदार को फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर तमिलनाडु बुलाया और वहां उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं। देह व्यापार के आरोप में घिरीं मलयालम एक्ट्रेस पुलिस सूत्रों के अनुसार, मीनू मुनीर को बुधवार रात केरल में अलुवा स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई थिरुमंगलम पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर की गई है, जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक फिल्म में मौका दिलाने का वादा कर उसे चेन्नई ले जाया गया और वहां एक रैकेट को सौंपने की कोशिश की गई। ये खबर भी पढ़ें:Aamir Khan: IFFM इवेंट में गर्लफ्रेंड गौरी के साथ नजर आए आमिर, हाथों में हाथ डाले वीडियो वायरल 2024 में भी हुई थीं गिरफ्तार इससे पहले जुलाई 2024 में भी मीनू विवादों में घिरी थीं, जब कोच्चि साइबर क्राइम पुलिस ने उन्हें वरिष्ठ अभिनेता और निर्देशक बालचंद्र मेनन के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, उस मामले में कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने आत्मसमर्पण किया था और बाद में कोर्ट के आदेश से जमानत पर रिहा कर दी गईं। 2024 में ही उन्होंने मलयालम सिनेमा के कुछ नामचीन अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गई थीं। ये आरोप उन्होंने तब लगाए थे जब जस्टिस हेमा कमीशन रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों और भेदभाव की जानकारी सामने आई थी। विवादों से मीनू का रहा पुराना रिश्ता मीनू मुनीर का नाम इससे पहले भी कई बार विवादों से जुड़ा रहा है। एक समय पर उन्होंने खुद को फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ने वाली बुलंद आवाज के तौर पर स्थापित किया था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में एक के बाद एक आरोपों के चलते उनकी इमेज पूरी तरह से खराब हो चुकी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट तो नहीं है। वहीं, मीनू मुनीर की कानूनी टीम का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है और सही समय पर सच्चाई सामने लाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Minu Muneer: देह व्यापार के मामले में फंसी यह मलयालम एक्ट्रेस, तमिलनाडु पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया #Bollywood #Entertainment #National #MinuMuneer #MalayalamActress #TamilNaduPolice #KeralaActressArrested #2014TraffickingCase #MinuScandal #ActressControversy #MinuCybercrimeCase #BalachandraMenonDefamation #SubahSamachar