'बाथरूम बंद है': शौचालय के बाहर चस्पा नोटिस, बीके अस्पताल में मरीजों में फैल रही बीमारियां, बद से बदतर हालात

बीके अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए किए जा रहे कार्यों से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। बीके अस्पताल में पुरुष शौचालय के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है, जिसमें लिखा है- बाथरूम बंद है। ऐसे में मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीके अस्पताल में शौचालयों की हालत बिल्कुल खराब हो चुकी है। शौचालयों के पास ही आपातकालीन विभाग भी है। वहीं, एक्स- रे कराने का कमरा व रेबीज इंजेक्शन का कमरा बिल्कुल सामने ही है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाथरूम के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल पर जाना पड़ रहा है। उन शौचालयों की हालत भी बद से बदतर है। आपातकालीन विभाग के पुरुष मरीजों को भी दूसरी मंजिल पर जाना पड़ रहा है। अस्पताल में ही मरीजों में फैल रही बीमारी बीके अस्पताल में शौचालय के बाहर मरीजों का गंदगी और दुर्गंध से जीना दूर्भर हो रहा है। ऐसे में मरीजों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। मरीजों का कहना है काफी समय से शौचालय का बुरा हाल था। इसको लेकर प्रबंधन को शिकायत भी दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गंदगी के कारण यहां से निकलने वाले मरीज और भी ज्यादा बीमार पड़ सकते हैं। इसको अब दोबारा बनाया जाना है, लेकिन मरीजों के लिए ग्राउड फ्लोर पर कोई वैकल्पिक उपाय किया जाना चाहिए था। शौचालयों की मरम्मत कराई जाएगी। जल्द ही शौचालयों बन जाएगा, इसके बाद मरीजों को परेशानी नहीं होगी। -- डॉ. विकास गोयल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 16:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'बाथरूम बंद है': शौचालय के बाहर चस्पा नोटिस, बीके अस्पताल में मरीजों में फैल रही बीमारियां, बद से बदतर हालात #CityStates #Faridabad #BkHospital #DelhiNcrNews #SubahSamachar