Rajya Sabha: 'मणिपुर हिंसा रोकने में केंद्र नाकाम', राज्यसभा में जमकर बरसे खरगे; श्वेत पत्र की भी उठाई मांग
कांग्रेस के राष्ट्रीयअध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को राज्यसभा में मणिपुर हिंसाकीजांच की मांग की। साथ ही उन्होंनेमणिपुर में चल रही स्थिति की पूरी जानकारी सामने लाने के लिए केंद्र सरकार से सदन में श्वेत पत्र पेश करने को कहा। खरगे ने राज्यसभा में कहा कि मणिपुर पिछले दो सालों से हिंसा से जूझ रहा है, और केंद्र सरकार राज्य में शांति कायम करने में नाकाम रही है। उन्होंनेकहा कि इस हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं और 60,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं। साथ हीउन्होंने ये भी बताया कि हिंसा के कारण मणिपुर की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है और जीएसटी संग्रह में गिरावट आई है। मणिपुर में शांति लाने में नाकाम रहे पीएम मोदी- खरगे राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान खरगे ने कहा किमणिपुर के तत्कालीन मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को हिंसा के पहले दिन ही नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए था। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर नहीं गए, जबकि पूरी स्थिति बहुत खराब हो चुकी थी। खरगेने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर में शांति लाने में नाकाम रहे हैं और चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। ये भी पढ़ें:-Waqf Bill: वक्फ विधेयक पर 13 घंटे लंबी चर्चा के राज्यसभा ने भी लगाई मुहर; पक्ष में पड़े 128 वोट विपक्ष में 95 मणिपुर दौरे पर क्यों नहीं गए पीएम मोदी- खरगे इसके अलावा भी खरगे ने पीएम मोदी पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपाप्रधानमंत्री मोदी को बचाने में लगी हुई है, लेकिन मणिपुर की स्थिति पर ध्यान नहीं दे रही है। खरगे ने सवाल उठाया कि जब मणिपुर में हिंसा चरम पर थी, तो प्रधानमंत्री मोदी वहां क्यों नहीं गए उन्होंने यह भी कहा कि मोदीजी उस समय कई विदेशी देशों में गए, लेकिन मणिपुर में कदम नहीं रखा। 'शांति लाने के लिए भाजपा के पास कोई योजना नहीं' अपने भाषण मेंखरगे ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा किराहुल गांधी मणिपुर गए और वहां के पीड़ितों से मिले, जबकि सुप्रीम कोर्ट के जज और कई एनजीओ भी मणिपुर गए, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी वहां नहीं गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास चुनावी रैलियों के लिए समय है, लेकिन मणिपुर के लिए नहीं। साथ हीखरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास मणिपुर में शांति लाने की कोई योजना नहीं है। ये भी पढ़ें:-Kiren Rijiju: लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष, वक्फ संशोधन विधेयक से मुस्लिमों को फायदा; राज्यसभा में रिजिजू पीएम मोदी से की मणिपुर दौरा करनेकी अपील इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष नेमणिपुर की स्थिति पर सरकार से जवाबदेही की मांग की। उन्होंने कहा किप्रधानमंत्री को मणिपुर का दौरा करना चाहिए और वहां की कानून व्यवस्था को ठीक करना चाहिए। खरगे ने प्रधानमंत्री से मणिपुर में जाकर स्थिति स्पष्ट करने की अपील की। साथ हीकहा कि कम से कम प्रधानमंत्री को मणिपुर जाकर जवाब देना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 04, 2025, 04:36 IST
Rajya Sabha: 'मणिपुर हिंसा रोकने में केंद्र नाकाम', राज्यसभा में जमकर बरसे खरगे; श्वेत पत्र की भी उठाई मांग #IndiaNews #National #RajyaSabha #Congress #MallikarjunKharge #PmNarendraModi #Bjp #ManipurViolence #SubahSamachar