Fact Check: खरगे ने देश की बर्बादी के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदारी नहीं ठहराया, झूठा है वायरल दावा
सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में वह भाषण दे रहे हैं। इस भाषण में वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि भाइयों, मैं सबसे पहले ये कहना चाहता हूं, आज देश को बर्बाद करने में राहुल जी लगे हैं। लोग इस वीडियो को इस दावे को साथ शेयर कर रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी कीपोल खोल दी है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। साथ ही वायरल हो रहा बयान एडिट किया गया है। एडिट किए गए बयान को असली बताकर शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में इस दावे में किसी तरह की कोई सच्चाई होने का बात सामने नहीं आई है। क्या है दावा इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की सच्चाई बताई है। इसमें यह राहुल गांधी को देश को बर्बाद करने वाला बता रहे हैं। पंकज सिन्हा नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा “आखिरकार खड़गे की ज़ुबान पर सच आ ही गया” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें यह वीडियो कांग्रेस के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखने को मिला। यहां मल्लिकार्जुन खरगे का मूल वीडियो मौजूद था। 11 मिनट 31 सेकंड के इस वीडियो में 30 सेकेंड से वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इस वीडियो को 3 मार्च 2024 को पोस्ट किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा था “तेजस्वी के चाचा गए हैं मामू के यहां चाय पीने..| Mallikarjun Kharge ने मोदी-नीतीश को मंच से जमकर धोया” वायरल वीडियो में क्या बोला गया-भाइयों, मैं सबसे पहले ये कहना चाहता हूं, आज देश को बर्बाद करने में राहुल जी लगे हैं। मूल वीडियो में क्या बोला गया- वहीं आप 30 सेकेंड के बादमल्लिकार्जुन खरगेको बोलते हुए सुन सकते हैं "भाइयों, मैं सबसे पहले ये कहना चाहता हूं, आज देश को बर्बाद करने में मोदी जी लगे हैं।" आगे सर्च करने पर हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स अकाउंट वीडियो देखने को मिला। यहां भी वायरल वीडियो मौजूद था। यहां इस वीडियो में खरगे पीएम मोदी पर ही निशाना साध रहे थे। इस वीडियो को 2024 में शेयर किया गया था। पटना के गांधी मैदान में राजद की 'जन विश्वास महारैली' में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए नजर आए थे। इससे यह साफ होता है किमल्लिकार्जुन खरगेके मूल वीडियो को एडिट किया गया है। जिसमें वह मोदी जी की जगह राहुल जी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। पड़ताल का नतीजा हमारी पड़ताल में यह साफ है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को देश की बर्बादी के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। एडिटेड वीडियो को असली बताकर शेयर किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 13:53 IST
Fact Check: खरगे ने देश की बर्बादी के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदारी नहीं ठहराया, झूठा है वायरल दावा #FactCheck #National #MalikaArjunKhadke #CongressPresident #RahulGandhi #GandhiMaidanPatna #IndiaAlliancePartiesList #BiharCongressRallyPoliceClash #SubahSamachar