Malvika Raaj: 'कभी खुशी कभी गम' की 'छोटी पूह के घर गूंजी किलकारी, मालविका ने दिया बेटी को जन्म
साल 2001 कीसुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मालविका राज के घर किलकारी गूंजी है। अभिनेत्री और उनके पति प्रणव बग्गा अब पैरेंट्स बन गए हैं। इस जोड़े ने बेबी गर्ल का स्वागत किया है। इस खुशखबरी को दोनों ने संयुक्त रूप से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसकी जानकारी मिलते ही तमाम सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। शेयर किया प्यारा पोस्ट रविवार की शाम मालविका राज और प्रणव बग्गा ने इंस्टाग्राम पर संयुक्त रूप से एक पोस्ट साझा कर माता-पिता बनने की खुशी को शेयर किया। इस पोस्ट में एक मोशन ग्राफिक्स शेयर किया गया है, जिसे बैलून और पिंक कलर से सजाया गया। इसमें लिखा, पिंक बोज, नन्हे पैर और ढेर सारा प्यार। इस दुनिया में आपका स्वागत है, बेबी गर्ल। साथ ही जानकारी मिली की इस बच्ची का जन्म 23 अगस्त को हुआ था। वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा, हमारे दिल से हमारी बाहों तक, हमारी बेटी यहां है। View this post on Instagram A post shared by Malvika Raaj Bagga (@malvikaraaj) सेलेब्स और फैंस ने दी बधाई इस खुशखबरी के मिलते ही सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने नए-नवेले पैरेंट्स बने मालविका-प्रणव को बधाइयां देनीशुरू कर दी। प्रज्ञा जायसवाल ने लिखा, 'बधाई हो गाईज।' वहीं शर्ली शेटिया ने कहा, दोनों को हार्दिक शुभकामनाएं। इसके अलावा प्रशंसकों ने भी इस जोड़े को बधाई दी। एक ने कमेंट किया, बेबी डॉल के आगमन पर मालविका को बधाई। यह खबर भी पढ़ें:Box Office:रविवार को कुली की कमाई में आया उछाल, वॉर 2 को नहीं मिला लाभ; महावतार नरसिम्हा ने किया हैरान मालविका राज और प्रणव बग्गा के रिश्ते के बारे में साल 2023 में मालविका राज ने प्रणव बग्गा से सगाई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। 10 साल तक डेट करने के बाद, दोनों ने नवंबर 2023 में गोवा में शादी कर ली थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 08:20 IST
Malvika Raaj: 'कभी खुशी कभी गम' की 'छोटी पूह के घर गूंजी किलकारी, मालविका ने दिया बेटी को जन्म #Entertainment #National #MalvikaRaaj #MalvikaRaajWelcomesBabyGirl #KabhiKhushiKabhiGamActress #MalvikaRaajHusband #MalvikaRaajGivesBirthToBaby #SubahSamachar