Floods: उत्तर बंगाल में फिर ग्राउंड जीरो पर जाएंगी सीएम ममता, राहत कार्यों का लेंगी जायजा; विपक्ष ने उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य सरकार ने राहत कार्यों की रफ्तार और तेज करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को एक बार फिर उत्तर बंगाल जाएंगी, जहां वह खुद राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी करेंगी। अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री पहले हासीमारा (अलीपुरद्वार जिला) पहुंचेंगी। वहां वह एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इसके बाद वह दार्जिलिंग समेत कई जिलों का दौरा करेंगी और नुकसान का जायजा लेंगी। उनके इस दौरे में कुछ दिन रुकने की संभावना है। यह भी पढ़ें - Durgapur Case: दुष्कर्म के तीनों आरोपियों की अदालत में पेशी; पीड़िता के पिता बोले- हम बंगाल में सुरक्षित नहीं बड़ी तबाही, सैकड़ों परिवार बेघर उत्तर बंगाल में 4 अक्तूबर से हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ी और आसपास के इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। अब तक कम से कम 32 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों परिवार बेघर हो गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में करीब 12,000 मकानों को नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली है, जिनमें से लगभग 6,000 घर पूरी तरह ढह गए हैं। हालांकि सरकार ने इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की है। राहत शिविर और मदद राज्य सरकार ने कई इलाकों में राहत शिविर बनाए हैं, जहां प्रभावित परिवारों को पका हुआ भोजन और अस्थायी ठिकाना दिया जा रहा है। सड़कों और अन्य परिवहन संपर्कों को भी ज्यादातर इलाकों में बहाल कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को राहत वितरण में 'युद्धस्तर पर काम' करने के निर्देश दिए हैं। तेज पुनर्वास पर सरकार का ध्यान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि राहत और पुनर्वास कार्यों में देरी न हो। नुकसान का आकलन जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता और पुनर्वास समय पर मिल सके। यह भी पढ़ें - DGCA ने बोइंग से मांगी जानकारी: विमान संख्या AI-117 पर एअर इंडिया को सलाह भी दी; बिना कमांड सक्रिय हुआ था RAT सरकार पर विपक्ष का हमला और मदद मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक वीडियो साझा कर आरोप लगाया कि राहत कार्यों की बजाय पुलिसकर्मी सड़कों पर पार्टी के झंडे लगाने में लगे हैं। वहीं, सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता बिमान बोस ने बेलगाछिया में फंड जुटाने का अभियान चलाया और कहा कि 'पहाड़ियों में बिना प्लानिंग के निर्माण' ने नुकसान को और बढ़ा दिया। इसके अलावा, भाजपा से जुड़े लेबुताला पूजा कमेटी ने भी स्थानीय बाजारों से चंदा इकट्ठा कर राहत कार्य में योगदान देना शुरू किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Floods: उत्तर बंगाल में फिर ग्राउंड जीरो पर जाएंगी सीएम ममता, राहत कार्यों का लेंगी जायजा; विपक्ष ने उठाए सवाल #IndiaNews #National #WestBengal #CmMamataBanerjee #Disaster-hitNorthBengal #ReliefWork #RehabilitationWork #Landslides #Floods #Alipurduar #SubahSamachar