Kangra News: मेमोग्राफी और सवाईकल कैंसर जांच शिविर आज से कुल्लू में
कुल्लू। रोटरी क्लब कुल्लू महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक सराहनीय पहल करने जा रहा है। क्लब की ओर से जिलेभर में 18 नवंबर तक निशुल्क मेमोग्राफी (ब्रैस्ट कैंसर) और सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कुल्लू शहर में यह शिविर 12 और 13 नवंबर को कॉलेज गेट के पास स्थित ग्राउंड में लगाया जाएगा।क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पूजा मलिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में महिलाओं के लिए ब्रैस्ट और सर्वाइकल कैंसर की जांच की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने क्षेत्र की सभी महिलाओं से अपील की है कि वे इस अमूल्य अवसर का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी निशुल्क जांच करवाएं।डिस्ट्रिक्ट चेयर एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोटेरियन प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क हैं और इनका उद्देश्य महिलाओं को इन गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करना और प्रारंभिक चरण में ही जांच उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि कुल्लू के आसपास के क्षेत्रों की महिलाएं भी इन शिविरों में आकर जांच सुविधा का लाभ ले सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 17:09 IST
Kangra News: मेमोग्राफी और सवाईकल कैंसर जांच शिविर आज से कुल्लू में #KulluNews #TodayKulluNews #KulluManaliNews #SubahSamachar
