Mammootty: वकील से एक्टर बने ममूटी, 400 से अधिक फिल्में, तीन नेशनल अवॉर्ड; लग्जरी गाड़ियों के हैं शाकीन
सिनेमाई दुनिया में कुछ एक्टर्स ऐसे हुए, जिन्होंने अपनी फिल्मों की कहानी और अभिनय की वजह से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्हीं में से एक नाम मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले ममूटी का आता है। अभिनेता ने अपने करियर में करीब 400 से अधिक फिल्में की हैं, फैंसके बीच उनका जबरदस्त क्रेज है। आज 7 सितंबर को अभिनेता अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए जानते हैं इस खास अवसर पर अभिनेता के जीवन की कुछ अहम बातें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 06:40 IST
Mammootty: वकील से एक्टर बने ममूटी, 400 से अधिक फिल्में, तीन नेशनल अवॉर्ड; लग्जरी गाड़ियों के हैं शाकीन #Entertainment #SouthCinema #National #Mammootty #MammoottyBirthday #MammoottyLifeStory #MammoottyInterestingFacts #SubahSamachar