आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़: छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, 13 साल की किशोरी के पीठ और गाल पर दांत से काटा था
आजमगढ़ जिले के थाना रौनापार क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालिका से छेड़खानी के आरोपित छोटू निवासी रेलवे स्टेशन, थाना सिधारी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। घटना शनिवार को रामजानकी मंदिर, जोकहरा पुलिया के पास हुई। क्या है पूरा मामला एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थाना रौनापार पर शुक्रवार की शाम 5 बजे वादिनी ने सूचना दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ खेत में बकरी चराते समय एक व्यक्ति ने छेड़खानी की। आरोपी ने बालिका की पीठ और गाल पर दांत से काटा और शोर मचाने पर फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा उसकी पहचान छोटू के रूप में की गई। सूचना के आधार पर थाना रौनापार में बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसे भी पढ़ें;Varanasi News: 50 एकड़ में एम्स की तर्ज पर बनेगा सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ योग एंड नेचुरोपैथी सेंटर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने तत्काल टीम का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। तकनीकी साक्ष्यों व दबिश के दौरान शनिवार को रामजानकी मंदिर जोकहरा पुलिया के पास पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में आरोपी छोटू के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा .315 बोर, एक कारतूस बरामद किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:03 IST
आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़: छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, 13 साल की किशोरी के पीठ और गाल पर दांत से काटा था #CityStates #Azamgarh #Varanasi #UttarPradesh #AzamgarhNews #AzamgarhLatestNews #CrimeNews #SubahSamachar