बरेली में सनसनीखेज वारदात: रावण वध के बाद छेड़खानी के आरोपी की हत्या, हमलावर ने चाकू से किए ताबड़तोड़ प्रहार

बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र के गांव रजऊ परसपुर में बुधवार रात रामलीला मंचन में रावण वध के बाद छेड़खानी के आरोपी युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। बरेली-सीतापुर हाईवे पर पुलिस बैरियर के पास वारदात हुई। युवक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली छात्रा के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रजऊ निवासी अभिषेक यादव (22 वर्ष) बुधवार रात आठ बजे दोस्तों के साथ हाईवे किनारे बाजार स्थल पर रामलीला मंचन देखने गया था। रात सवा नौ बजे रावण वध लीला का मंचन होने के बाद कलाकार अन्य कार्यक्रम करने लगे। तब मेले में मौजूद लड़के मेले में टहलने लगे। इस दौरान पुलिस के यातायात बैरियर के पास किसी ने अभिषेक के पेट व सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। एसपी उत्तरी ने किया मौका मुआयना इससे अभिषेक चिल्लाते हुए गिर पड़ा। साथी दौड़कर आए, तब तक आरोपी भाग निकले। पिता व परिजन तत्काल ही पुलिस की मदद से अभिषेक को जिला अस्पताल ले गए। रात साढ़े 11 बजे अभिषेक की मौत हो गई। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक के पिता रामकिशन फौजी ने आरोप लगाया कि पिछले साल अभिषेक पर रिपोर्ट कराने वाले लड़की के पिता ने ही उनके बेटे की हत्या की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 06:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली में सनसनीखेज वारदात: रावण वध के बाद छेड़खानी के आरोपी की हत्या, हमलावर ने चाकू से किए ताबड़तोड़ प्रहार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Murder #Crime #Police #BareillyPolice #ManMurdered #SubahSamachar