Meerut News: सगाई समारोह में गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरूसंवाद न्यूज एजेंसीहस्तिनापुर (मेरठ)। थाना क्षेत्र के गांव भैंसियावाला में रविवार को आयोजित सगाई समारोह में लाइसेंसी पिस्टल निकालते वक्त चली गोली से दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पिस्टल बरामद कर लिया। भैंसियावाला गांव में आयोजित सगाई समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान गांव छुछाई निवासी विनोद ने हर्ष फायरिंग करने के लिए जैसे ही पिस्टल बाहर निकाला तो अचानक गोली चल गई। सगाई समारोह में आए खतौली के गांव चांदसमंद निवासी अजय और पीपली खेड़ा निवासी विकास पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को आनन फानन में उपचार के लिए मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थानीय ग्रामीण द्वारा मामले की सूचना हस्तिनापुर थाना पुलिस को दी गई। एसआई अनुज मिश्रा द्वारा गांव छुछाई निवासी विनोद के खिलाफ जान से मारने के नीयत से गोली चलाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है। सीओ पंकज लवानिया ने बताया कि आरोपी विनोद को पुलिस ने मध्य गंग नहर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए हैं। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया। सीओ ने बताया कि विनोद के लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:58 IST
Meerut News: सगाई समारोह में गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार #ManArrestedForFiringAtEngagementCeremony #SubahSamachar
