Barnala Murder: मानसिक रूप से बीमार युवक ने पिता और भाई को लाठियों से पीटा, बुजुर्ग की माैत
बरनाला के महल कलां के गांव चौहानके में रविवार रात करीब ढाई बजे एक युवक ने अपने बुजुर्ग पिता मघर सिंह और भाई कुलवंत सिंह को लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में घायल 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल भाई को लुधियाना डीएमसी रेफर कर दिया गया है। एसएचओ महल कलां कमलजीत सिंह ने बताया कि थाना महल कलां के अधीन गांव चौहानके कलां से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने भाई और पिता को लाठियां मारकर घायल कर दिया है। जिसके बाद घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत को देखते हुए घायल बुजुर्ग मघर सिंह को बरनाला के सरकारी अस्पताल से फरीदकोट अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां बुजुर्ग मघर सिंह की मौत हो गई। दूसरी तरफ कुलवंत सिंह को भी बरनाला सरकारी अस्पताल से लुधियाना डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत खतरे में बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी अमनदीप सिंह मानसिक रूप से बीमार है, जिसका धनौला में मानसिक इलाज भी चल रहा है और उसे ज्यादातर समय एक घर में ही रखा जाता था। उन्होंने बताया कि मृतक मघर सिंह के बड़े बेटे परगट सिंह के बयानों के आधार पर अमनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:32 IST
Barnala Murder: मानसिक रूप से बीमार युवक ने पिता और भाई को लाठियों से पीटा, बुजुर्ग की माैत #Crime #Punjab #BarnalaMurder #ChauhankeVillage #MahalKalan #SubahSamachar